लॉक डाउन के कारण भूखे जरूरत मंदो के चेहरे पर लौटाई खुशी पाश बाने अदब संस्था

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 22, 2020
342


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

मुंबई : कल तक पाश बने अदब संस्था कों कोई इतनी बड़ी पहचान नहीं मिली थी।लेकिन विश्वव्यापी कोरोना आपदा में राज्य के मुंबई शहर के विभिन्न झुग्गियों झोपड़पट्टियों में निवास करने वाली जनता तक संस्था ने सीधा संपर्क स्थापित कर भूखे लोंगो के घरों तक खाना पहुंचाने का कार्य होने लगा ।जिससे बड़े पैमाने पर जरूरत मंद जनता तक खाने का डिब्बा पहुंचने लगा ।


गौरतलब हो कि शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा  क्षेत्र के सपा संसाद अबु असीम आज़मी,सहित ईशान्य मुंबई के भाजपा संसाद ने  जिस वक्त अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता को कोरोना महामारी के दौरान खाद्य सहायता उपलब्ध करवाने की बाजये उन्हें अकेले भूखा मरने के लिये छोड़ दिया था।उस वक़्त यह पाश बाने अदब संस्था गरीब लोगों के लिये एक फरिस्ते के तौर पर सामने आये थे अपनाने के लिये ।


संस्था के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ भूखे गरीब जरूरत मंदो की भूख मिटाई बल्की उनके दिलों में जगह बनाकर उनसे उनका आशीर्वाद लेने का कार्य किया ।कहा जाता है कि यह सब संस्था के संचालकों में कैसर खालिद को जाता है ,मुंबई पुलिस महेकामें में आई जी पद पर तैनात है ।उनके कुशल संचालन सहित हाजी हाफिज खान के सही मार्ग दर्शन में बहुत ही कम समय मे संस्था ने बुलंदियों की ऊँचाई यो को छुआ है । जिसका श्रेय संचालकों ने संस्था के सक्रिय 100 सक्रिय कार्यकर्ताओ की टीम वर्क को जाता है । जो सही सूझ बूझ के कारण मुंबई की झुग्गियों में जरूरत मंदो तक पहुंचने में कामयाब हुए है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?