जागरूक यूवा कल्याण समिति ने माला अप्रण कर पुलिस टीम पर लोगों द्वारा फूलों की गई वर्षा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 22, 2020
274


संदीप शर्मा/मोजम्मील खान

सेवराई :  संतरामगंज भदौरा बाजार मे  इस महामारी मे उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, गहमर थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, सेवराई चौकी प्रभारी ओमकार सिंह, और पूरी पुलिस टीम ने बाजार में पैदल भ्रमण किया ।और लाँक डाउन का पालन करने के लिये लोगों से अपिल किया । और अपने अपने घरो मे रहने की हिदायत दी ।इस मौके पर जागरूक युवा समिति द्वारा अधिकारी को माला अप्रण कर फूलों की वर्षा की गई लोगों द्वारा अपने घरों की छतों व बालकनी पर खडे होकर पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।इस मौके पर संजय गुप्ता, शोभनाथ जयसवाल, राजीव कुमार जयसवाल, रोहित, बिट्टू, शुभम,कुंदन, धमेंद्र, लोहा, सत्येंद्र, सागर आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?