शौचालय व बिल्डिंगों परिसर में फ़ैली गंदगी के कारण, शिवाजीनगर में तेजी से फैल रहा है कोरोना

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 20, 2020
489


रिपोर्ट : यशपालशर्मा

कोरोना रोखथाम करने के लिये उपरोक्त परिसरों में प्रशासन ने नहीं किया सैनिटाइजेशन

मुंबई : सपा महिला अधक्षय व नगरसेविका रुकसाना सिद्दीकी ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा पहले शौचालयों और बिल्डिंगों के परिसरों को सैनिटाइजेशन करो। मनपा एम पूर्व वार्ड अंतर्गत आने वाले शिवाजीनगर के चार वार्ड बहुत बुरी तरह से कोरोना के चपेट में है ।शिवाजी नगर के वार्ड क्रमांक 137,134,136,138 रहिवासिय क्षेत्र


रेड जोन में आ चुके है मनपा के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में । कहा जाता है कि परसो ही रोड नंबर एक से लगाकर रोड नंबर 6 तक सैनिटाईजेशन किया गया था,परंतु पेय इन यूज़ शौचालय के अलावा बगैर पेय एन यूज ,बंद शौचालयो सहित बिल्डिंगों के पीछे के परिसरों में फैली गंदगी कचरे के ढ़ेर दुर्घन्ध ने बड़ी तेजी से रहिवासिय परिसरो को कोरोना ने चपेट में ले लिया है ।कहा जाता है की आज लॉक डाउन घरों में बंद महीने भर से दो समय खाना खाने के पैसे नहीं है ,भूखा मर रहा है । तो भला भुखी जनता के पास भला 2 रुपए शौचालय  कहां  से उपलब्ध होगा।ऐसे नागरिक जो बगैर पैसे वाले  गंदगी से भरे शौचालयों में जाते है ,आगे चलकर वहीं रहिवासिय प्लाट एक एक कर के 

कोरोना नामक बीमारी के संधिग्ध के तौर पर  पाये जा रहे है ।कहा जाता है कि भविष्य की रिपोर्ट पॉजिटिव और नेगेटिव भी आ रही है। महामारी  की चपेट में आकर ,होम कोरंटाईन करना पड़ रहा है ।वहीं शिवाजीनगर के हालात अभी अच्छे नहीं है ।जिसे देखते हुए

मुंबई सपा महिला अधक्षय व नगरसेविका रुकसान सिद्दीकी ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा पहले शौचालयों और बिल्डिंगों के परिसरों को सैनिटाइजेशन करे । उन्होंने कहा की कोरोना प्रभावितों में कमला रमन नगर सहित डर.भीमराव आंबेडकर मैदान आता है  ।इसके साथ ही  जनता से अपील करते हुए कहा कि  अगर जिंदा रहना है तो लॉक डाउन को ध्यान दो। तो क्षेत्र में लाशों के बाजरसज जायेगा।मुझे पता है कि भूखे रहकर घरों में भूखे रहकर नहीं रहे पाता है व्यक्ति ।लेकिन हम लोगों ने आप लोंगो राशन वगैरा,बीएमसी का कहना उपलब्ध करवाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है ।हम और आप इस कोरोना से बचाये।वहीं वार्ड क्रमांक 134 की सपा नगरसेविका सायरा फहाद ने कहा की उनके वार्ड में संजय नगर क्षेत्र कोरोना प्रभावितों में समावेश है ।वहीं रोड नंबर 7 पर एक कोरोना मरीज मिलने की जानकारी उपलब्ध हुई है ।


शौचालयों और महाड़ा कि बिल्डिंगों के पीछे के हिस्से के परिसरों को अभी तक मनपा तथा फायर ब्रिगेड ने सैनिटाइज़ । उल्लेखनीय तौर पर कोरोना महामारी के मोर्चे पर युद्धस्तर पर प्रशासन के हर संभव कोशिश को धक्का लगते दिख रहा है ।क्योंकि गोवंडी का शिवाजीनगर रहिवासिय क्षेत्र के शौचालय अधिकतर पुराने और नये सुचारू रूप से भीतर का परिसर गंदगी कचरे दुर्घन्ध से भरे बदबू आने शिकायत के बावजूद प्रशासन की नजर सैनिटाइजेशन करते समय नहीं पड़ी।वहीं कहा जाता है कि इन दोनों जगहों पर सख्त जरूरत

कोरोना को  रहिवासिय परिसरो में फैलने से रोखने के लिये।उल्लेखनीय तौर पर कहा जाता है कि एम पूर्व मनपा के अधिकारी व सपा विधायक अबु असीम आज़मी कोरोना को फैलने को लेकर अपनी नाकामी छुपाने के लिये पत्रकारों के सामने नहीं आ रहे है ।

उपरोक्त मामले में जहां क्षेत्र के सपा विधायक अबु असीम आज़मी से प्रतिक्रिया हेतु संपर्क करने पर ,हर बार की तरह इस बार भी आज़मी पत्रकारो से बात करने के लिये कन्नी काटते दिखाई पड़े। क्योंकि विधानसभा क्षेत्र की जनता से प्रतिक्रिया लेने पर साजीवन यादव गौतम नगर निवासी ने कहा है कि जितनी गलती जनता की है ,उससे कहीं अधिक अबु आज़मी की है ,जिसकी लापरवाही ने शिवाजीनगर को कोरोना नगर बना दिया ।कहा जाता है कि सपा प्रदेश अधक्षय होने के चलते अक्सर प्रदेश के दौरे पर रहने वाले अबु आज़मी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता को राम भरोसे छोड़ रखा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?