लॉक डाउन में भी मानखुर्द मंडाला की पानी आपूर्ति हुई खंडित ,पेय जल समस्या गंभीर

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 16, 2020
310

 रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

 मुंबई : मनपा एम पूर्व  विभाग के अंतर्गत आने वाले मानखुर्द मंडाला की अनेक झोपड़पट्टी बाहुल्य बस्तियों में लॉकडावून के इस दौर में भी पानी आपूर्ति खंडित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।एक तरफ लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं तो दूसरी ओर मनपा की ओर से पीने के पानी की आपूर्ति गुरुवार को न किये जाने से सम्पूर्ण इलाके में पेय जल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।वहीं अनेक घरों में  खाना तक  नहीं बन पाया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंडाला में

  गुरुवार को  पानी न आने के कारण बड़ी संख्या में लोग सड़को पर हंडा और बाल्टी लेकर दर दर भटकते हुए दिखाई दिए। वार्ड क्रमांक 135 -मानखुर्द मंडाला के 30 फिट रोड पानी के लिए दर दर भटक रहे लोगों ने बताया कि इंदिरानगर से लगाकर गणेश मंदिर के आगे मैदान तक पानी नहीं आया। वहीं स्थानिय समाज सेवक  अभिषेक तिवारी ने मनपा एम पूर्व विभाग के सहायक अभियंता और जल विभाग अभियंता से लॉकडावून  के इस दौर में  भी मंडाला में व्याप्त पानी की समस्या को सुलझाने की मांग की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?