प्रधान महरापुर एवं समाजसेवी ने निजी मदद से वितरित किया जरूरतमंद लोगो मे राशन जौनपुर

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 01, 2020
381


उत्तर प्रदेश: जौनपुर शहर से सटे गांव महरापुर नजदीक कलिचाबाद मे आज ग्राम प्रधान  एवं भाजपा नेता विक्रम बहादुर सिह चौहान तथा बाघ सिह चौहान ने सैकड़ो जरूरतमंद लोगो मे  आटा दाल चावल एवं राशन की सामग्री वितरित की ।

देश और दुनिया मे जहा कोरोना वायरस की दहशत तथा लाक डाउन से लोग अपने अपने घरो मे दुबके है वही रोज कमाने- खाने वालो पर खा नें के लाले पड़े हैं लोगों पर आर्थिक संकट के बादल भी मंडराने लगे है।इनके लिए जहा राज्य तथा केन्द्र सरकार भी भरसक मदद की कोशिश कर रही है ,वही तमाम समाजसेवी संस्थाये तथा लोग भी इनकी मदद मे सामने आये है।

ऐसा ही पुण्य कार्य आज ग्राम महरापुर के ग्राम प्रधान ने जरूरतमंद लोगो को  राशन का सामान तथा फल एवं सब्जिया वितरित किया है इस बीच शोसल डिस्टेंसिंग का भी पुरा ख़याल रखा गया,उन्होने बताया कि अभयचंद पट्टी,कलिचाबाद,महरापुर तथा आसपास पास के गांव मे भ्रमण कर पहले से ही पात्र लोगो को सूचना दे दी गई थी जिन्हे आज  सामान वितरित किया गया जिससे मुख्य रूप से अरहर की दाल चावल आटा सरसो का तेल एवं नमक आदी था, और आगे भी इस मुश्किल हालात मे ऐसा कार्य जारी रखा जाएगा।इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद विक्रम बहादुर सिंह,बाघ सिह चौहान,हिम्मत सिह,चन्द्रसेन यादव,महेन्द्र प्रताप चौहान,अरविन्द विश्वकर्मा,ग्राम महरापुर- विकास खण्ड करजाकंला के दर्जनो लोग मौजुद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?