कोरोनावायरस के मद्देनजर लाॅक डाउन के दौरान मध्य रेल द्वारा फूड पैकेटों का वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 30, 2020
240

(कार्यालय सावदाता )

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, मध्य रेल ने मुंबई, नागपुर, सोलापुर, भुसावल और पुणे मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर दिनांक 28.3.2020 को लगभग 1000 खाद्य पैकेट और दिनांक 29 मार्च  को  लगभग 2485 फूड पैकेट्स  जरूरतमंद लोगों को वितरित किये ।  भोजन की व्यवस्था वाणिज्यिक विभाग ने आईआरसीटीसी, गैर-सरकारी संगठनों,  आरपीएफ कर्मियों के मदत से किया गया । 

मुंबई मंडल में इगतपुरी -300, कफ परेड -150, सीएसएमटी और मस्जिद -200, कल्याण -125, कर्जत -400 तथा सोलापुर मंडल के  सोलापुर में -50 , दौंड -100 पुणे  मंडल के पुणे में 200 एवं भुसावल मंडल के भुसावल में 120 , मनमाड -50  नागपुर मंडल के नागपुर में 150 फूड पैकट वितरित किए। मध्य रेल पर दिनांक 29 मार्च  को  RPF ने 640 खाद्य पैकेट भी वितरित 

मुंबई मंडल ने एलटीटी / कुर्ला -77, घाटकोपर -24, भायखला -50, इगतपुरी / कसारा -50, पनवेल -32, कल्याण -25 भुसावल मंडल में भुसावल और चालीसगाँव में 30,नागपुर मंडल में चंद्रपुर -100, बल्हारशाह -50 और आमला 17 सोलापुर मंडल में सोलापुर -50  दौंड -120, कोपरगाँव और साईनगर शिरडी में -15 फूड पैकेट्स वितरित किए।

आइए हम एक साथ मिलकर  COVID19 से लड़ें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?