मुंबई: अंतरराष्ट्रीय कुशवाहा (माली) महासभा का महासम्मेलन समारोह मौर्य समाज हाल गाव देवी रोड भान्डुप में संपन्न हुआ इसके मुख्य अतिथि श्री बाबु सिंह कुशवाहा के द्वारा संपन्न किया गया अंतरराष्ट्रीय कुशवाहा महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया की हमारे सभी समाज के प्रतिनिधि 14 देशों में नियुक्त कर दिए गए हैं आने वाले समय में भारत के गाव और शहरो में जन जन तक कुशवाहा समाज की अन्य जातियों को जोड़े जायेगे जिससे समाज में उच्च शिक्षा, मेडिकल में बढ़ावा दिया जाएगा जिसमें समाज के अन्य सदस्यों द्वारा एक कमेटी बनाई जाएगी, शिवदास महाजन, पन्ना लाल टाक, डी के माली, बाबु भुजबल, सुषमा मौर्य, पत्रकार प्रदीप मौर्य, समाज सेवी महेन्द्र मौर्य, राघो मौर्य, अमरजीत कुशवाहा, ननकु राम मौर्य जवाहर लाल मौर्य मित्तल पोद्दार, श्री मति उत्तेरकर, माधवी लता मौर्य, पत्रकार कमलेश मौर्य, व राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार श्री फिरोज शेख, मुम्बई और पूना सूरत के सभी समाज के लोग उपस्थित थे चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय कुशवाहा महा सभा ने 11/12 अप्रेल को मिलर हाय स्कूल के ग्राउण्ड पटना विहार, विसाल कार्यक्रम करने जा रही हैं जिससे यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह कुशवाहा ने दी है,