वेदांत प्रतिष्ठान के तत्वधान में मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

By: Izhar
Feb 09, 2020
502


मुंबई:  चेंबूर के तिलक नगर सह्याद्रि मैदान में वेदांत प्रतिष्ठान की तरफ से मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिबीर का आयोजन रखा गया है इस कार्यक्रम मे आये हुये मुख्य अतिथि वीनस जेवेलर्स के मालिक गुरुजी दिपक कापाड़िया के हाथो रिबन काट कर उद्घाटन किया गया  नेत्र शिबीर कार्यकम की सुरुवात दिपक कापाड़िया मिस हेमा कापाड़िया व जी रमेशकुमार व अन्य लोगो के हाथो से दीपक प्रज्वलित कर इस मुफ्त नेत्र चिकित्सा की सुरुवात किया गया।  वेदांत प्रतिष्ठान के पदाधिकारों की तरफ आए हुये सभी अतिथियों का स्वागत साल व गुलदस्ता  देकर सम्मानित किया गया ।   


इस नेत्र जाँच शिविर में लोकमान्य तिलक महानगर पालिका जनरल दवाख़ान के डॉक्टरो की टीम जाँच करने के किये सहभागी हुए। यह नेत्र जाँच का कार्यक्रम सुबह ९ बजे लेकर दोपहर २ बजे तक चलेगा । इस नेत्र जाँच कार्यक्रम भारी संख्या में लोग इस शिबिर में आकर मुफ्त आँख जाँच करने लाभ उठाया। संस्था की तरफ से ६० साल से अधिक आयु के लोगो को मुफ्त चश्मा दिया गया।


जिन लोगो को मोतिया बिंद की शिकायत है उनका ऑपरेशन वेदांत प्रतिष्ठान की तरफ से मुफ्त किया जायेगा।  यह संस्था बीते  चार साल से अनेक प्रकार के शिबिर लगा कर लोगो की मदद करती आ रही है। विशेष अतिथि जी.रमेश कुमार (एनसीएनबी),सूर्योदाय स्माल फ़ाइनेंस बैंक के प्रबंधक मुरली कृष्ण मायारी  इस कार्यक्रम मे मौजूद रहे ।


वेदांत प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुनाथ मिठबावकर, व इस कार्यक्रम के आयोजक योगिना मिठबावकर व संस्था के पदाधिकारो ने , सरिता परुकेकर , भरत भाई जोशी ,रेखा जोशी ,शकुंतला जाधव,  अनिता मेकवके, श्रद्धा सावंत ,आशा अग्रवाल ,संदीप रुपवते  ,गोविंद कदम ,प्रकाश सतपाल, उमेश बिठाबावकर, दीनानाथ शेटये, प्रसाद राम नाईक, सलमा शेख आदि के परिश्रम से नेत्र शिबीर का कार्यक्रम संपन् हुआ । 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?