To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुख्य अतिथि के रूप मे सिविल जज हुस्ना रूस्तम खान रही उपस्थित
सेवराई : उसियांं बी के महिला महाविद्यालय में ज़िया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मनिया निवासी सिविल जज जूनियर डिवीजन औरंगाबाद महाराष्ट्र हुस्ना रुस्तम खान ने बच्चों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरान पाक से किया गया। मौलाना सालिम ने तिलावत की और सिमरन खातून ने नाते पाक पढ़ी। मुख्य अतिथि मनिया गांव निवासी सिविल जज जूनियर डिवीजन औरंगाबाद महाराष्ट्र हुस्ना रुस्तम खान व विशिष्ट अतिथि सरवत महमूद एवं मुहम्मद करीम रज़ा खान रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रूपा ठाकुर ने कविता के माध्यम से मुख्य अतिथियो का स्वागत सम्मान किया।
शबीना खान और दिलनशीन खातून ने नज्म पढ़ी संस्था द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले मोहम्मद शिबगतुल्ला खान, डॉ एमडी सिंह, मास्टर मुनवरूद्दीन खान, तश्ना ग़ाज़ीपुरी, डॉ वसीम रजा, अफसर खान सागर, इश्तियाक खान पहलवान, दूधनाथ कुशवाहा (आजाद हिंद फौज के सिपाही), शम्स तबरेज हाशमी आदि को अलीम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान वयादगारे हुमा 2020 वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिविल जज हुस्ना रुस्तम खान ने कहाकि आज की बच्चियों को पढ़ाई के लिए ध्यान देना चाहिए क्योंकि पढ़ाई के बलबूते ही हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। अध्यक्षता मोहम्मद इकबाल खान व संचालन खान ज़ियाउद्दीन,मोहम्मद कासिम ने किया।
इस मौके पर लालपरी, एहतेशाम निजामी, कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ, समाजसेवी जावेद खान, आफताब अजहर नदवी, तौसीफ गोया, मोहसीन, सौलत, परवेज, मुस्लिम रजा ख़ाँ, इत्यादि लोग मौजूद रहे। आयोजक बिस्मिल्लाह एजुकेशन फाउंडेशन के डाएरेक्टर खान ज़ियाउद्दीन थे सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers