प्रेमिका को मिलने गया युवक की गला रेत कर हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
May 06, 2018
420

Izhar Khan: कौशांबी. जिले के करारी थाना के मुकीमपुर गाँव मे प्रेमिका से मिलने गए युवक का शव गाँव के बाहर भूसा के ढ़ेर के बीच मिला| युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर निर्ममता से मौत के घाट उतारा गया है| मृतक युवक के घर मे शादी समारोह का आयोजन है और उसे रविवार की शाम बहन का तिलक ले कर जाना था| युवक का शव मिलने के बाद शादी वाले घर की खुशियाँ मातम मे बदल गई| शव मिलने की सूचना पर गाँव पहुंची पुलिस को परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा| पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही पुलिस से ग्रामीणों ने शव छीन लिया| परिजनों की तहरीर पर गाँव के ही एक युवती समेत पाँच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया| करारी थाना के मुकीमपुर गाँव निवासी हरिकेशन के घर शुक्रवार की रात छोटे बच्चे का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था| जबकि शनिवार को हरिकेशन की बेटी का तिलक जाना था| इस मौके पर तमाम रिशतेदार उसके घर इकट्ठा थे| परिजनों की मानें तो उसके बेटे लाल सिंह के मोबाइल पर रात ढ़ाई बजे किसी का फोन आया| जिस पर वह बात करते हुये घर से बाहर निकल गया| कई घंटे बीत जाने पर जब लाल सिंह घर नहीं लौटा तो परिजनों से उसकी तलाश शुरू किया| लाल सिंह की तलाश मे जुटे परिजनों को दोपहर बाद गाँव के बाहर उसका शव भूसा के ढ़ेर मे छिपा हुआ मिला| हत्यारों ने बेहद निर्मम तरीके से लाल सिंह की गर्दन रेत दिया था| लाल सिंह का शव मिलने से शादी वाले घर मे खुशियों की जगह मातम पसर गया| युवक का शव मिलने की सूचना पर इलाकाई पुलिस भी घटना स्थल पहुँच गई| पुलिस ने शव का पंचनमा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम भेजने का प्रयास किया तो परिजन व ग्रामीण भड़क गए| ग्रामीणों ने पुलिस से शव छिन लिया| घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने परिजनों की तहरीर पर युवक की प्रेमिका, उसकी सहेली प्रेमिका के दो भाइयों समेत पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया| इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया| एसपी प्रदीप गुप्ता का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा|


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?