जोन पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के सठियांव स्टेशन पर इंटरलाकिंग काम के चलते कई ट्रेन रद्द

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 27, 2020
374

मुंबई: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के सठियांव स्टेशन पर इंटरलाकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. ऐसे में U.P, बिहार और मुंबई जाने वाली ट्रेनों की स्थिति देख कर ही घर से निकलें

इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया

30 जनवरी से 01 फरवरी, 2020 तक 55137 बलिया-शाहगंज गाड़ी मऊ स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी मऊ-शाहगंज के बीच कैंसिल रहेगी। 30 जनवरी से 01 फरवरी, 2020 तक 55137 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी. यह गाड़ी शाहगंज-मऊ के बीच कैंसिल रहेगी। इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा

इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा

30 जनवरी, 2020 को छपरा से चलने वाली ट्रेन नम्बर 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाराणसी डिवीजन में 120 मिनट रोक कर चलायी जायेगी.। 29 जनवरी, 2020 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नम्बर 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे में 60 मिनट और वाराणसी मंडल में 30 मिनट रोककर चलायी जायेगी.। 30 जनवरी, 2020 को सूरत से चलने वाली ट्रेन 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे में 60 मिनट और वाराणसी मंडल में 30 मिनट रोक कर चलायी जा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?