आगरा अस्पताल में तूफान पीड़ितों से मिले सीएम योगी

By: Izhar
May 05, 2018
362

आगरा में 2 मई को आए भयंकर तूफान से पीड़ितों का हाल जानने के लिए सीएम योगी शुक्रवार की देर रात ही आगरा पहुंच गए थे। शनिवार की सुबह करीब 8.15 बजे वो एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। इसके जिला अस्पताल जाकर भी मरीजों से बातचीत की।\r\n\r\nएसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुल 21 मरीजों से सभी से बारी-बारी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालचाल पूछा। इसके साथ ही उनके उपचार के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज में चद्दर गंदी मिलने पर सीएम योगी ने जमकर फटकार लगाई। इस पर प्राचार्य डॉ सरोज सिंह से मांगा स्पष्टीकरण। मरीजों के वार्डो में नियमित राउंड नहीं करने पर प्राचार्य को फटकार। कुल 34 मरीज भर्ती हुए थे। अब 21 मरीजों का सर्जरी बिल्डिंग में इलाज चल रहा है। यहां उन्होंने बाद गांव की 5 माह की बच्ची दिव्यांशी को गोद में लेकर खिलाया भी। वह अपने भाई के साथ यहां भर्ती है। जिला अस्पताल में तूफान पीड़ितों से इमरजेंसी में मुलाकात की और यहां अधिकारियों को दवाओं का बंदोबस्त करने को कहा।\r\n\r\nयहां से वे खेरागढ़ के बुडेरा का हवाई सर्वे करने के बाद शाहवेद, फतेहाबाद में जाएंगे। यहां तूफान से दो बच्चों की नरेंद्र (12 वर्ष), संजना (5 वर्ष) की मौत हो गई थी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?