वार्ड क्रमांक-141 में हजारों मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए गए -अबू आसिम आजमी

By: Izhar
Jan 07, 2020
468

सूची से हटाए गए अधिकांश मतदाता मुस्लिम समाज के -आजमी ,

मुंबई : इस देश में मुस्लिम समुदाय को हमेशा दरकिनार किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोवंडी के वार्ड क्रमांक - 141 में ठीक मनपा उपचुनाव से पहले करीब 3500 मतदाताओं का नाम जानबूझकर और साजिश के तहत वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इसमें अधिकांश मुस्लिम समुदाय के मतदाता हैं। यह खुलासा आज समाजवादी के मुंबई व महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार परिषद में जानकारी दिया। आजमी ने बताया कि पिछले वर्ष लोकसभा के चुनाव हुए उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव हुए। इन दोनों चुनावों में वोट देने वाले करीब 3500  मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब है।

   बता दें कि गुरूवार , 9 जनवरी को मुंबई मनपा के वार्ड क्रमांक -141 के लिए मतदान होना है। आजमी ने बताया कि अभी हाल में विधानसभा के चुनाव हुए उसमे जिन मतदाताओं ने वोट दिए उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। आजमी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में वार्ड में करीब 36500 मतदाता थे ,लेकिन अब जो नयी सूची उम्मीदवारों को दिए गए हैं उनमे मात्र 32000 मतदाताओं के ही नाम है। उन्होंने बताया कि आश्चर्य की बात तो ये है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उन मतदाताओं के नाम हैं और उनके पास चुनाव से संबंधित सभी दस्तावेज हैं। इसके बावजूद जानबूझकर हजारों मतदाताओं का नाम अंतिम सूची से हटाया गया है जिससे विरोधी दल के उम्मीदवार को फायदा हो। लोगों के नाम स्टिकर चिपका कर हटाए गए हैं।

जरूरत पड़ने पड़ने पर कोर्ट जायेंगे -आजमी

आजमी ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने तमाम प्राधिकरणों से शिकायत की है और जरुरी होने पर चुनाव बाद कोर्ट में भी जाएंगे। आजमी ने बताया कि देश में अभी न तो एनआरसी लागू है और न ही नागरिकता संशोधन कानून इसके बावजूद किस आधार पर नाम हटाया गया है ,इस सवाल आजमी ने किया। पत्रकार परिषद में आजमी ने जहां मतदाता सूची दिखाई वहीँ कई मतदाता फोटो की पहचान पत्र लेकर आए थे। इन लोगों ने बताया कि अभी हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में मतदान किया था लेकिन अब उनके नाम मतदाता सूची हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?