ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन को प्रदान की गई सामग्री

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 26, 2019
331

by: नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : भीषण ठंड से निजात दिलाने के उददेश्य से जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय(आवासीय) के छात्राओं के लिए प्रभा देवी शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ.वैभव चतुर्वेदी के सौजन्य से जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता को ठण्ड से बचाव के लिए गुरुवार 100 अदद स्वेटर, पैंट-शर्ट, कम्बल एवं 15 अदद रूम हीटर प्रभा सेवा समिति के मुख्य समन्वयक श्री विजय कुमार राय ने प्राचार्य डॉ०प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डॉ०अजय कुमार भारद्वाज एवं श्री विकास सिंह के माध्यम से उपलब्ध कराया है। समिति के समाजिक सरोकारों की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता ने कहा कि समाजसेवा एक पुनीत कार्य है। कड़ाके की ठंठ में गरीबों-असहायों की मदद करना मानवता की सेवा है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। मैं संस्था व उससे जुड़े लोग साधुवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर श्री रीतेश त्रिपाठी चैनल मैनेजर विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?