जौनपुर के विभिन्न थानों द्वारा पांच पेशेवर हत्यारे/शराब तस्कर/वाहन चोर/लूटेरे एवं रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 23, 2019
246

जौनपुर:  अशोक कुमार,पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद में धटित अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर,गौराबादशाहपुर,खुटहन,चन्दवक एवं थाना शाहगंज द्वारा पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है,जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके,

जिनका विवरण निम्नवत है-
 संजय सिंह पुत्र काशीनाथ सिंह निवासी कटौना थाना रामपुर  शातिर शराब तस्कर है, जिसके उपर कुल११ मुकदमें पंजीकृत है। वीरेन्द्र यादव पुत्र  रामजतन यादव निवासी कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर  यह शराब तस्कर है,जिसके विरुद्ध कुल ७मुकदमें पंजीकृत हैं।  रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापित वर्मा निवासी मखदुमपुर थाना खुटहन वाहन चोर/ पशु तस्कर है जिसके उपर कुल ५ मुकदमें पंजीकृत हैं । चन्द्रभान सिंह उर्फ विट्टू पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी जमुनीवारी थाना चन्दवक  रंगदारी के कुल ५  मुकदमें पंजीकृत हैं।पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह निवासी  मड़वा मोहिद्दीनपुर थाना शाहगंज शातिर लूटेरा है जिसके उपर कुल ८ मुकदमें पंजीकृत हैं । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?