नागिरता संशोधन कानून के विरोध में पूरे देश के साथ मुंबई के शिवाजीनगर मे आंदोलन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 20, 2019
447



मुंबई:  गोवाडी शिवजी नगर में आज नमाज के बाद कई हाजरो की संख्या में लोगो ने नागिरता संशोधन कानून के विरोध में आंदोलन शिवाजीनगर के डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर मैदान में किया गया । इस आंदोलन लोगो के काफी तायदाद में पुलिस बल को तैनात का कर दिया गया लेकिन ज्यादा जनता होने के कारण पुलिस को देख रेख करने के किया ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करना पड़ा ।  नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहा प्रदर्शन शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र  पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जुमे की नमाज़ तो शांति पूर्ण ढंग से हुई लेकिन बाद में भीड़ धरना-प्रदर्शन पर अड़ गई। स्थानों पर जुलूस निकालने की मांग की गई,  प्रदर्शनकारी नागरिक संशोधन कानून वापस लेने की मांग के साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी तरह पूरे हिंदुस्तान के हर जिले मे उग्र प्रदर्शन होरहा है। 

वाराणसी में नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे तो पुलिस से नोकझोंक हुई। गोरखपुर में भी नमाज़ के बाद भीड़ हिंसक हो गई और पुलिस पर पथराव किया। जौनपुर में बड़ी मस्जिद व अटाला मस्जिद से जुलूस निकालने की कोशिश पर युवाओं की पुलिस से भिडंत हुई। बरेली के फरीदपुर में नमाज के बाद जुलूस निकालने की कोशिश करते लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, फिरोजाबाद, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, बुलंदशहर व अमरोहा में प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़पें हुईं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, बहराइच, अयोध्या, गोण्डा समेत एक दर्जन जिलों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से संघर्ष हुआ। कानपुर में नमाज़ के बाद उपद्रवियों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। इसमें सात लोगों को गोली लगी है।

फर्रुखाबाद में नमाज के बाद भीड़ ने मुख्य बाजार में पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू के गोले छोड़े। भदोही में जुलूस निकाल रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हवाई फायरिंग की। फिरोजाबाद में बेकाबू भीड़ ने नालबंदान पुलिस चौकी फूंक दी और अंधाधुंध फायरिंग की। एक की मौत हो गई। 14 वाहनों के साथ-साथ कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों के बीच फंसे एसपी और डीएम को पुलिस ने बमुश्किल निकाला। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?