बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 15, 2019
270


By: संदीप शर्मा

सेवराई:  स्वर्गीय जगमानी उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय देवकली भदौरा में बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों में कुर्सी दौड़, सेब की दौड़, लंबी दौड़, मेहदी, दौड़, जी.के.  आदि कराए गए।  

कबड्डी की विजेता टिम बालिका बर्ग की कप्तान संगिता कुमारी बालक बर्ग के विजेता टीम के कप्तान बृजेश मौर्या को विद्यालय के प्रबन्धक रोशन मौर्य प्रधानाद्यापक उमाशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुनीता रानी, मणि गुप्ता, मुकेश पासवान, अमितेश सिंह, अंशु गुप्ता, समीम खातून आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?