स्वामी विवेकानंद का अपमान करने वाले पर कड़ी कार्यवाही हो- नवनीत मिश्र

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 15, 2019
319

संत कबीर नगर: नई दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पिछले कुछ दिनों से जारी गतिरोध के बीच गुरुवार को परिसर में  मौजूद स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर कुछ लोगों द्वारा पत्‍थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त करने एवं अपशब्द लिख कर अपमानित करने की घटना की कटु निन्दा करते हुए अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रमुख नवनीत मिश्र, स्वतंत्र पत्रकार ने कहा कि युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के साथ इस तरह का कुकृत्य करने वालों पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। मिश्र कहा कि जेएनयू में पढ़ने वाले राष्‍ट्रविरोधी तत्‍वों की पहचान करते हुए जल्‍द से जल्‍द परिसर के बाहर करना चाहिए। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?