जेडे मर्डर केस: छोटा राजन दोषी करार, जानें केस से जुड़ी 10 बड़ी बातें-

By: rajaram
May 02, 2018
499

 छोटा राजन मुंबई, लाज्योर्तिमय डे (जेडे) मर्डर केस में मुंबई की स्पेशल मकोका कोर्ट ने गैंगस्टर छोटा राजन को दोषी करार दिया है। करीब सात साल पुराने इस केस में कोर्ट ने पत्रकार जिग्ना वोरा और जोसेफ पॉल्सन को बरी कर दिया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर अडकर ने इस मामले में 11 आरोपियों से 9 को दोषी करार दिया है और दो को बरी कर दिया है। जे डे मर्डर केस: पत्रकार जिगना वोरा और पॉलसन बरी जानिए, पत्रकार जेडे हत्या का मुख्य आरोपी छोटा राजन टिकट ब्लैकियर से कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन जानें केस से जुड़ी 10 खास बातें 1. छोटा राजन इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया 2. छोटा राजन पर आरोप है कि उसने अपने खिलाफ लिखे गए लेख से गुस्साकर पत्रकार जेडे की हत्या करवाई थी। 3.2011 में मुंबई के पवई इलाके में अंग्रेजी अखबार मिड डे के लिये काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार ज्योति डे की अंडरवर्ल्ड के शूटरों ने 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 4. साल 2015 में इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तारी के बाद जेडे मर्डर केस पहला ऐसा मामला है, जिसमें छोटा राजन के खिलाफ मुकदमा चला। 5. विशेष मकोका अदालत ने जून 2015 में वोरा समेत बाकी 10 आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय किए थे। छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने डे हत्याकांड की जांच दोबारा शुरू की और अपने पूरक आरोप-पत्र में उसे एक आरोपी बनाय 6. जे डे ‘खल्लास- एन ए टू जेड गाईड टू द अंडरवर्ल्ड’ और ‘जीरो डायल : द डेंजरस वर्ल्ड ऑफ इनफोरमर्स’ के लेखक थे। वे मौत से पहले अपनी तीसरी किताब ‘चिंदी : राग्स टू रिचेस’ लिख रहे थे। 7. जे डे ने कथित रूप से अपनी आने वाली किताब में माफिया डॉन राजन की चिंदी (तुच्छ) के रूप में छवि गढ़ी थी, जिसने संभवत: छोटा राजन को उकसाने का काम किया। 8. इस मामले के आरोपियों में मुंबई के पत्रकार जिगना वोरा शामिल हैं। कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया है। इस मामले के 11वें आरोपी विनोद आसरानी उर्फ विनोद चेंबुर की एक निजी अस्पताल में अप्रैल 2015 में मौत हो गई थी। आसरानी कथित रूप से इस पूरे अभियान का मुख्य सह-साजिशकर्ता और धन प्रबंधक था। 9. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन फर्जी पासपोर्ट केस में इनदिनों तिहाड़ जेल में 7 साल की सजा काट रहा है। 10. छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है। उसे प्यार से 'नाना' या 'सेठ' कहकर भी बुलाते हैं। उसका जन्म 1960 में मुंबई के चेम्बूर की तिलक नगर बस्ती में हुआ


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?