वाराणसी से कलकत्ता जा रहा क्रूज कुछ घण्टे के लिए गाजीपुर में रुका।

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 24, 2025
15


By :  Rizwan Ansari 

क्रूज पर सवार सैलानियों ने लार्ड कार्नवालिस के मकबरे का किया भ्रमण।

गाजीपुर : जल मार्ग यातायात के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वाराणसी से हल्दिया तक गंगा विलास क्रूज का संचालन शुरू किया।जिसमें विदेशी सैलानी के लगातार आने का क्रम जारी है इसी क्रम में आज एक बार फिर वाराणसी के रामनगर से चलकर गंगा विलास क्रूज गाजीपुर के नवापुरा घाट पर पहुंचा।जहां क्रूज कई घण्टे रुका। क्रूज पर स्विट्जरलैंड के 19 सैलानी सवार है। क्रूज रुकने के बाद 16 सैलानियों की टीम गाजीपुर के लार्ड कार्नवालिस के मकबरे को देखने पहुंची।सभी सैलानियों ने लार्ड कार्नवालिस के मकबरे के साथ ही पूरे पार्क का भ्रमण किया और यहां के नजारे को अपने अपने कमरों में कैद किया इस दौरान स्विट्जरलैंड के सैलानी ने बताया कि उनका या ट्रिप बहुत ही शानदार रहा और उन्होंने गंगा की इस यात्रा को अदभुत बताया।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?