हनुमान स्पोटिग क्लब के तत्वावधान मे छठ पूजा के औसर पर गांव के बच्चों ने नाटक मंचन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 01, 2019
297

 "खानदान सहित मिटा दूंगा"


संदीप शर्मा

सेवराई: तहसील अंतर्गत सुरहा गांव में छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार की रात्रि में गांव के बच्चों द्वारा "खानदान सहित मिटा दूंगा" सामाजिक नाटक का मंचन किया गया।

हनुमान स्पोर्टिंग क्लब सुरहा के तत्वधान में हर साल की भांति इस साल भी छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार की रात्रि "खानदान सहित मिटा दूंगा" नाटक का मंचन गांव के बच्चों द्वारा किया गया। नाटक के जरिए ग्रामीण कलाकारों ने ग्रामीण अंचलों में दबंग  लोगों द्वारा असहाय लोगों पर जुल्म के खिलाफ लड़ााई को दर्शाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र चौधरी ने फीता काटकर नाटक का शुभारंभ किया।


इस मौके पर उन्होंने ने कहाकि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है इसलिए लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा देना अति आवश्यक है। इस छोटे से मंच से ही बड़े मंच तक पहुंचा जा सकता है। गांव के बच्चों द्वारा यह नाटक करके एक आपसी भाईचारा को बढ़ावा दिया गया है। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है इसलिए हर एक मां बाप को अपने बच्चों को शिक्षित करना उनका धर्म है।

इस मौके पर सरजू चौधरी, मुन्ना यादव, रामजी यादव, कवि चौधरी, अनिल चौधरी, मोनू चौधरी, मुखराम चौधरी, राकेश यादव, राजेश चौधरी, त्रिभुवन चौधरी, गोवर्धन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। डायरेक्टर  कन्हैया यादव रहे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?