गाजीपुर के अध्यक्ष ए आई एम आई एम पार्टी के अब्दुल जफर खान ने सदस्यता अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 19, 2019
360


byसंदीप शर्मा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जमानिया विधानसभा क्षेत्र के सिहानी गांव में चलाया गया ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का सदस्यता अभियान जिसमें गाजीपुर जिला अध्यक्ष ए आई एम आई एम पार्टी के अब्दुल जफर खान ने सदस्यता अभियान में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने और पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही और अपनी पार्टी के लिए लोगों से सदस्य बनकर काम करने को भी कहा जिसमें सिहानी गांव के लोगों ने उनका इस्तकबाल किया और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता भी ग्रहण कराए और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष   बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब हैं जो के हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं उनके कारनामे कुछ ऐसे हैं के लोग उन्हें भली-भांति जानते हैं और पहचानते हैं हमेशा से जैसा देखा गया है कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब हमेशा गरीबों मजदूरों और पिछड़ों की आवाज बनकर उभरते हुए आए हैं और मजदूरों को इंसाफ दिलाना ही उनका उद्देश्य है  और अपनी पार्टी के माध्यम से लोगों की  समस्याओं को सुनते हैं करते हैं जैसा के सूत्रों के मुताबिक ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन गाजीपुर में अपने पांव जमा चुकी है और उप चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आ चुकी है और उसके लिए मेहनत कर रही है ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मीडिया प्रभारी ग़ाज़ीपुर वसीम अहमद ने बताया अपनी पार्टी  सभी क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी में जुट गई  हैं और चुनाव भी लड़ेंगी आज हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और हम अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जी-जान से कोशिश कर रहे हैं आज ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी सिहानी गांव में आई हुई है मैं धन्यवाद देना चाहता हूं गांव वासियों का जिन्होंने भरपूर जोश खरोश के साथ हमारी पार्टी का इस्तकबाल किया हमारी पार्टी का स्वागत किया हम अपने पार्टी के माध्यम से यह यकीन दिलाते हैं के यहां भी मजलुमो  वाले जुल्मों व सितम को हम रोकेंगे जालिमों के पंजों को हम मरोड़ देंगे क्योंकि हमें मजलुमो ,गरीबों की मदद करना हमारा परम उद्देश्य है हम चाहते हैं के आप लोग हमारी पार्टी से जुड़े और इसे मजबूत बनाएं  जिलाध्यक्ष अबुल ज़फर खान ,  मीडिया प्रभारी वसीम रहबर,,गुफरान फानी, औरंगज़ेब मिर्चा, दानिश अकेला,जुनेद भाई , जियाउद्दीन,जावेद सिद्दीकी,मौलाना रियाजुद्दीन,नौशाद हाफिजी,जहीर रजा, समेत सैकड़ो गांव के सम्मानित लोग मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?