100 हेक्टेयर के क्षेत्रफल के किसानों को चने के बीज वितरण करने के लिए चयनित किया

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 19, 2019
361

By: संदीप शर्मा


गाज़ीपुर : सेवराई क्षेत्र में कृषकों को आर्थिक लाभ देने एवं खेती में आधुनिकता के साथ-साथ दलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए 100 हेक्टेयर के क्षेत्रफल के किसानों को चने के बीज वितरण करने के लिए चयनित किया गया है। भदौरा विकासखंड के विभिन्न न्याय पंचायतों में इच्छुक किसानों को चयनित कर चने का बीज वितरित किया जाएगा। सेवराई न्याय पंचायत में कैंप लगाकर इच्छुक कृषको को खेत की उपजाऊ एवं लक्ष्य के सापेक्ष आच्छादित करते हुए प्रदर्शन पूर्ण होने तक बीज वितरित करना अनिवार्य है। तकनीकी सहायक इंद्रेश कुमार वर्मा ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार भदौरा विकासखंड के न्याय पंचायत वार 100 हेक्टेयर के कृषि प्रदर्शन के लिए इच्छुक किसानों को चयनित कर चना, मटर एवं मसूर के बीजों का वितरण करते हुए उसके बेहतर पैदावार आदि का प्रदर्शन कराया जाना है। इसके लिए इच्छुक किसान कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?