चोरी की गई पर्स के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 17, 2019
304

by: मेराज अहमद 

 उत्तर प्रदेश:  जनपद बहराइच थाना  कैसरगंज को अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कैसरगंज पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग बैक / संदिग्ध व्यक्ति दो व्यक्तियो , मकसूद उर्फ लम्बू पुत्र महबूब , कमालुद्दीन पुत्र नूरमोहम्मद निवासीगण ग्राम नाजिरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच के पास से चोरी की गयी हुयी पर्स व मु. 2010 रूपये स्थान बैक आर्यावर्त कैसरगर , समय करीब 14 . 00 बजे बरामद किया गया । जिसको जनता के सहयोग से थाना स्थानीय पर लाकर उक्त चोरो की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.481 / 19 धारा 379 / 411भा.द.वि. पंजीकृत कर अभि0 उपरोक्त को मा.न्या. रवाना किया गया । दौरान गिरफ्तारी  सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो - निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया । अभियुक्त का नाम पता  मकसूद उर्फ लम्बू पुत्र महबूब ,कमालुद्दीन पुत्र नूरमोहम्मद निवासीगण ग्राम नाजिरपुर थाना कोतवाली , जनपद बहराइच बरामद माल का विवरण - चोरी की गयी पर्स मय 2010 रूपये बरामदग होना गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  का बिवरण उ.नि. श्री मो.अहमद अंसारी,  सनत कुमार शुक्ला ने अंजाम दिया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?