रामलीला मैदान गंदगी से पटा स्वच्छता का मजाक उड़ाते है लोग

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2019
316

By: संदीप शर्मा

सेवराई: हर वर्ष की तरह इस बार भी रावण दहन और मेला के बाद दिलदारनगर रामलीला मैदान गंदगी से पट गया है। स्वच्छता का मजाक उड़ाते हुए लोग मैदान में ही सारा कचरा फेंक कर चले गए ऐसा पहली बार नहीं हुआ है हर वर्ष कैसा होता मैदान में कोई डस्टबिन नहीं होने के कारण मेला घूमने आए लोग परिसर में लगे स्टाल संचालक सारी गंदगी मैदान में ही फेंक कर चले गए रामलीला मैदान में इस वक्त विजयदशमी के मौके पर करीब सैकड़ों दुकानें लगी थी इसमें खिलौने के साथ खानपान के भी स्टाल लगाए गए थे स्टार संचालकों से बिना शुल्क लिए स्टॉल लगाने के साथ ही उनको साफ सफाई का उचित निर्देश दिया गया था लेकिन स्टाल संचालकों द्वारा कोई डस्टबिन नहीं रखने के कारण पूरा मैदान खतरों से पट गया स्टाल संचालकों ने प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक प्लेट गिलास एवं पॉलिथीन का उपयोग किया नतीजा मैदान में हार और प्लास्टिक के साथ कागज फैले पड़े हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?