थाना के प्रभारी राजीव सिंह सभी पंडालों का किया निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2019
331

By: संदीप शर्मा

गाजीपुर:  सेवराईदुर्गा पूजा के त्योहार को सकुशल एव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन चौकस नजर आ रहा हैं। जहाँ दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजको एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ बैठक की जा रही है। वही प्रशासन पंडालों पर जा के वहा के रूपरेखा एवं कार्यक्रमो की जानकारियां ले रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किये। साथ ही आयोजको को पंडाल में आग बुझाने वाली मशीन , सी सी टी वी कैमरा आदि आवश्यक सामान लगाने के सुझाव दिए।

इस बार थाना क्षेत्र में कुल 12 पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का उदण्डता या असमाजिक कृत्य करता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी। साथ ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई भी युवक दारू के नशे में या किसी भी तरह कोई विवाद करता है तो उसके खिलाफ भी कठोर कारवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?