थाना मल्हीपुर दबंग थाना प्रभारी नहीं लिखे हत्या की एफ,आई,आर,

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2019
394

रिपोर्ट :हरीश कुमार यादव ब्यूरो चीफ 

श्रावस्ति: थाना मल्हीपुर दबंग  थाना प्रभारी  नहीं लिखे  एफ,आई,आर, पीड़ित हनुमान विश्वकर्मा पुत्र मोहनलाल विश्वकर्मा पता हरबंशपुर  थाना मल्हीपुर श्रावस्ती पूर्व प्रधान मुनू उर्फ साबिदबेग इन्होंने हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा को अपनी  गाड़ी में बैठा कर कहीं दूर लेकर गए और वहां नशे की सुई इनके दाहिने हाथ में लगाया नशे की हालत में इनकोसाथ मे  मारा पिट किया गया  और इनसे यह कबूल कराया की अगर तुम कहीं पुलिस में मामला दर्ज करने जाओगे तो मैं तुम्हें दाग दूंगा इनके घर के सामने पूर्व प्रधान मुन्नू ने दो फायर भी किया।  

हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा अपनी फर्नीचर की दुकान में कार्य करते थे उसी की रंजिश की वजह से पूर्व प्रधान मन्नू उसी गांव के निवासी उनको मारा और कहा कि कहीं जाओगे शासन प्रशासन के पास तो मैं तुझे मार डालूंगा 

लेकिन जब  मल्हीपुर थाना मे F.I.R दर्ज कराने गए तो वहां केे S.O साहब ने भगा दिया कि जाओ तुम्हारा F.I.R नहीं लिखा जाएगा चंदन विश्वकर्मा गोरखपुर से आए और C.O साहब से फोन पर बताया तब C.O साहब ने थाना प्रभारी मल्हीपुर को फटकार लगाकर F.I.R दर्ज ‌ करने को कहा ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?