पैसे खर्चा करो योजना का लाभ पाओ : ग्राम अधिकारी ,ग्राम प्रधान

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 20, 2019
388

,ग्राम प्रधान शमसुद्दीन आवास देने से पहले मांगते हैं 10000 रुपया


रिपोर्ट : मेराज अहमद

उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच के विकासखंड रिसिया ग्राम पंचायत नरसिंहडीहा मजरा भगड़वा का है ।मामला  जहां प्रधानमंत्री योजनाओं की ग्राम प्रधान धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ग्रामीणों ने बताया हमारे यहां के ग्राम प्रधान शमसुद्दीन आवास देने से पहले मांगते हैं 10000 रुपया मगता है जो हम गरीब आदमी हैं कहां से लाकर दे,, 10हजार देने के बाद प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिले जब हम लोग किसी अधिकारी के पास शिकायत के लिए जाते हैं अधिकारी गण कहते हैं कुछ पैसे खर्चा करो तभी आपको योजना का लाभ मिलेगा ।

आखिर क्या हुए सरकार के वादे योजनाएं सरकारी कार्यालय तक ही रहेंगे सीमित या फिर दिखेगा कोई बदलाव आखिर कब तक चलेगा यह नाटक या फिर दिखेगा कोई बदलाव इस बात से साफ पता चलता है इस गांव में ना कोई शासन है ना ही कोई प्रशासन शासन होता तो गांव की हालत ऐसी नहीं होती इस बात से साफ पता चलता है ग्राम प्रधान सेक्रेटरी वीडियो मिलीभगत का मामला साफ नजर आ रहा है ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?