रामापुर किंधौली मे महिला को करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 20, 2019
352

उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच के फखरपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामापुर किंधौली में महिला की करंट लगने से हुई मौत, मृतक के पति ने बताया मृतक कुसुम देवी पत्नी बाबादीन उम्र 35 साल अपने ननिहाल से आज लगभग 5:20 पर अपने निज निवास आयी तभी बिजली होने के कारण मृतक ने अपने घर में पंखे को चलाने के लिए जैसे ही बोर्ड का बटन दबाया कि कुसुम को करंट लगने से तुरंत मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,घटना की जानकारी ग्राम प्रधान रामापुर किंधौली ने तुरंत पुलिस को दी,  मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा लिख बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?