पावर हाउस मे मिली लाश,गला कस कर मारने की आशंका

By: Rajesh
Apr 27, 2018
391

पावर हाउस मे मिली लाश,गला कस कर मारने की आशंका जौनपुर चंदवक जौनपुर के चन्दवक थानांतर्गत कसिली ग्राम स्थित पावर हाउस के कमरे में शुक्रवार को प्रातः डेली वेजेज विद्युत कर्मी का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। मौके पर तेजाब का बोतल था, केबिल से गला कसा था और तख्ते पर बैठा कर खिड़की से बांधा गया था। युवक के बड़े भाई ने तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसामपुर गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह (20) पुत्र राधेश्याम सिंह कसिली में नवनिर्मित पावर हाउस पर डेलीवेजेज पर काम करता था।वह घर से विगत मंगलवार को पावर हाउस आया। तब से घर नहीं गया ।शुक्रवार सुबह पावर हाउस से बदबू आने पर ग्रामीण अंदर गए तो वहा का नजारा देख सन्न रह गए।सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है । घटना के संबंध में युवक के भाई सुमित ने तहरीर दी है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शशि चंद चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा।


Rajesh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?