बहराइच विकासखंड पयागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भिंगरी प्रधान की मनमानी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 14, 2019
355

रिपोर्ट: हरीश कुमार 

बहराईच: प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही है लेकिन वही देखने को मिलता है  विकासखंड पयागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भिंगरी में कभी सफाई नहीं होती

*आवास में ₹10000 लाभार्थी से लिया गया और शौचालय तो लाभार्थी को दिया लेकिन लाभार्थी से पैसे ले लिया* और शौचालय बनवाया तो वह भी अपूर्ण नाही सीट ना ही छत नाही प्लास्टर  है

मैं आपको आगे बताते चलें कि जब मीडिया कर्मी ग्रामीणों की बाइट ली और ग्रामीण अपनी समस्या रखें तब प्रधान ने दबंगई के साथ उनके ऊपर एफ आई आर थाना पयागपुर चौकी खुटेहना में f.i.r. कर दिया  जब विद्यालय देखा गया विद्यालय में जो शौचालय बना हुआ है बच्चे तो उसमें पढ़ने आते हैं लेकिन शौचालय का ताला लगा रहता है 

काफी मशक्कत के बाद ताला  *खुला लेकिन उसके गड्ढे भी नहीं और दरवाजे पर लिखा है* 

दरवाजा बंद तो बीमारी बंद लेकिन मैं आपको बताता चलूं कि दरवाजा ही नहीं रहेगा तो बीमारी कैसे नहीं यह ऐसा कहना पड़ रहा है कि हालात अजीबोगरीब विकासखंड पयागपुर के ग्राम पंचायत भिंगरी का ऐसा हालात हे l ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार खड़ंजा का पैसा तो प्रधान ने निकाल लिया लेकिन खड़ंजा ही नहीं लगवाया सरकार भले ही लाख दावे करें लेकिन ग्राम प्रधान शिवाजी मिश्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला l

जब यह जानकारी प्रधान जी से लेना चाहें तब प्रधान ने कहा कि हमारे रिश्तेदार हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ हैं l

मैं छोटे-छोटे चैनलों को वाइट नहीं देता प्रधान जी लगभग कई लाखों की धांधली का ग्रामीणों ने ऐसा बताया 

 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?