दिन में क्रिकेट रात में शराब,

By: Izhar
Apr 26, 2018
431

मुम्बई।। ट्राम्बे पुलिस के दस कदम के फैसले पर स्थित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में रात होते ही शराबियों और चरसियों की पनाहगाह बन जाती है जबकि दिन के समय यहां पर क्रिकेट प्रेमी अपने खेल के शौक को पूरा करते हैं । कहने को तो यह खेल का मैदान है मगर रात होते ही नशाखोरी के ग्राउंड में तब्दील हो जाता है । वैसे तो इस ग्राउंड में एक से एक नामचीन लोगों द्वारा साल में बड़े बड़े मेमोरियल मैच का आयोजन होता है मगर उन्हें भी अपने मतलब के अलावा इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है । ज्ञात रहे इसी मैदान के एक कोने में जिम्नेजियम मौजूद है जिसकी आड़ में ट्राम्बे पुलिस का बचाव ही जाता है और समाज को खोखला करने वाली यह गैरकानूनी हरकत रात के अँधेरे में निरंतर जारी है ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?