To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई: तहसील मुख्यालय के भदौरा ब्लॉक परिसर में मंगलवार को कृषि मेले एवं किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, फसल चक्र, फसलों के साथ सब्जी, बागान व पशुपालन के विकास पर जोर दिया गया। मेला का उद्घाटन भाजपा नेता परीक्षित सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
एक दिवसीय इस कृषि मेले में प्रधानमंत्री मानधन योजना पंजीकरण, खाद बीज, कृषि यंत्र, आदि सहित करीब 6 स्टाल लगाए गए थे जिसमें संबंधित विशेषज्ञों द्वारा किसानों को उनकी समस्याओं के बाबत जरूरी जानकारी दी जा रही थी। एडियो एजी इंद्रेश कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। कृषि विशेषज्ञ डॉ एन पी सिंह ने कृषको की आय दुगुनी करने के लिये कृषि विधिकरण पर विशेष महत्व दिया। इस कड़ी में मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन एवं सब्जी उत्पादन पर बल देते हुए कहाकि उपरोक्त तकनीक से ही कृषक अपनी आय दुगुनी कर सकते हैं। डॉ जे.पी. सिंह ने खरीफ फसल सुरक्षा एवं खरीफ के मुख्य कीट एवम रोग प्रवंधन के बारे विस्तृत चर्चा किया। सहायक विकास अधिकारी कृषि इन्द्रेश कुमार वर्मा ने बिभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बीज ग्राम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान मानधन (पेंशन) योजना के साथ वर्मी कंपोस्ट पर 6000 का अनुदान, प्रधानमंत्री सिचाई योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान आदि की विस्तृत जानकारी दी। भाजपा नेता परीक्षित सिंह ने कहाकि उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीक भी किसान सीखें। केंद्र सरकार किसानों को स्वावलंबी बनाने तथा आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। इसका लाभ किसान पूरी तरह लेते हुए अपनी आय दुगुना कर सकते है। कृषि मेले में लगे खाद बीज की ताल पर किसानों ने धान में लगने वाले रोग और उसके बचाओ संबंधित जानकारियां ली।
इस मौके पर संतोष सिंह, सुभाष सिंह, अजय शर्मा, कृष्णदेव उपाध्याय, भाष्कर कुशवाहा, बलवंत कुशवाहा, संजय सिंह, राणा सिंह, अविनाश सिंह, किसान रामनाथ सिंह, भुनेश्वर सिंह, योगेंद्र नाथ सिंह, यज्ञानदेव सिंह, गोपाल जी सिंह, तकनीकी सहायक सिंह उदयराज, रविन्द्र सिंह, बी.टी.एम. सच्चिदानंद पाण्डेय, एटीएम वीरेंद्र प्रताप सिंह, श्यामसुन्दर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक विकास अधिकारी कृषि इन्द्रेश कुमार वर्मा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers