शिक्षिका ने किया आत्मदाह का प्रसास

By: Izhar
Apr 24, 2018
385

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला ने जब शिकायत न सुनी जाने का आरोप लगाया तो उसको पीटा गया। आज इसी पीडि़त ने विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान विधान भवन के सामने भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई हो रही है। विधान भवन के सामने मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह से उसको बचाया। महिला ने पुलिस के साथ ही एक स्कूल के मैनेजर पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। विधानसभा के सामने एक शिक्षिका ने आत्मदाह का प्रयास किया। सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। वहीं इस मामले में पीड़िता ने पुलिस पर कार्यवाही न कर आरोपी को बचाने और समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मौके पर मौजूद पुलिस ने पीड़िता को आत्मदाह करने से पहले ही पकड़ लिया। शिक्षिका का आरोप है उसके साथ सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य विनोद अवस्थी ने उसके साथ छेड़खानी की। जिसका विरोध करने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता का आरोप है कि इस बात का जब उसने कैसरबाग पुलिस ने मामला दर्ज कराया तो पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की।महिला रश्मि विश्वकर्मा ने आज दिन में विधानसभा के सामने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। रश्मि विश्वकर्मा ने यहां कैसरबाग पुलिस और सीओ चौक पर सुलह करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला ने सरस्वती शिशु मंदिर, मॉडल हाउस के प्रिंसिपल विनोद अवस्थी पर छेड़छाड़ व अभद्रता का आरोप लगाया है। इस महिल को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। कैसरबाग क्षेत्र की निवासी रश्मि विश्वकर्मा पर पुलिस अब लगातार निगाह रखे है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?