To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह 11:30 बजे पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन के कर्मचारी हलकान रहे। डीआरएम अपने सैलून से स्थानीय स्टेशन पर पहुंचे। उनके आने की खबर जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को हुई तो वे स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे और उनसे मिलकर समस्याओं से अवगत कराया । इस दौरान स्टेशन परिसर में हडकंप मच गया। स्टेशन से उतरने के बाद उन्होंने सीधे रेलवे प्लेटफार्म के विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया और कार्य की धीमी गति को देख विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि हर हाल में इस माह के अंत तक कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। वही प्लेटफार्म निर्माण में आरसीसी दिवार में बालू की जगह स्टोन डस्ट मिलाकर निर्माण कराने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार को हर हाल में बालू मगाने का निर्देश दिए । इसी दौरान अप मेमों सवारी गाड़ी से उतर रहे यात्रियों पर नजर पड़ी जो प्लेटफार्म पर उतरने के बजाय दोनो ट्रैक के बीच के खाली जगर पर उतर रहे थे। जिस पर उन्होंने आरपीएफ को फटकार लगाते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर को प्रतिदिन मेमो पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग करने का निर्देश दिया। इस दौरान लोगों ने प्लेटफार्म स्थित फूट ओवर ब्रिज को बढाकर सिर्कुलेटिंग एरिया तथा प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन रनिंग डिस्प्ले बोर्ड, वाटर कूलर सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग भी किए। इस दौरान तारकेश्वर वर्मा, स्टेशन मास्टर गणेश सिंह, सुनील चौरसिया, जुगनू जायसवाल, जितेंद्र चौधरी, राजेश पासवान आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers