भयानक सड़क हादसा दोनों की जान सही सलामत

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 30, 2019
380

रिपोर्ट - मेराज अहमद

बहराइच : कहावत तो हर किसी ने सुनी होगी ""जान बची तो लाखों पाए लौट के बुद्धू घर को आए"" यूपी के जनपद बहराइच थाना फखरपुर में सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें ट्रैक्टर दरगाही पुरवा  बहराइच का बताया गया वहीं सामने वाली ट्रक पंजाब की दोनों व्यक्ति की जान बची लेकिन ट्रैक्टर चालक का पैर टूटा ट्रक चालक को मोच आई है स्थानीय लोगों ने बताया कि ये घटना आज सुबह तकरीबन 10 : 30 पर हुआ है जिसमें ट्रैक्टर चालक का पैर टूटा वहीं दूसरी ओर ट्रक चालक को हल्की मोच आई है दोनों को प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल चिकित्सा के लिए भेज दिया गया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?