प्रतिबंधित मांस ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार,

By: Riyazul
Jul 18, 2019
272

जौनपुर: आज दिनांक 18.07.19 को थानाध्यक्ष खेतासराय विजय प्रताप सिंह मय हमराह चक्रमण पर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ लोग एक आसमानी कलर की टाटा नैनो कार से भारी मात्रा मे मांस लेकर शाहगंज की तरफ से खेतासराय होते हुए खुटहन रोड की ओर आ रहे है, जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराही कर्मचारीगण मय मुखबीर खास के मकसद बताकर कलापुर मोड़ पर आने वाली कार का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद एक आसमानी कलर की नैनो कार आती हुई दिखाई दी जिसे देखकर मुखबिर खास ने ईशारे से बताया यही गाड़ी है और वह हट बढ़ गया। नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए गाड़ी को रोक लिया गया। जैसे ही पुलिस टीम गाड़ी के पास पहुची कि उसमे बैठे दोनो व्यक्ति गेट खोलकर भागने लगे जिन्हे दौड़ाकर समय 05.30 बजे सुबह पकड़ लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 176/19 धारा 5/8 गोवध निवारण अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?