बेटे और बेटियों में न करें फर्क तो आसानी से होगी जनसंख्या स्थिर - सरिता अग्रवाल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 11, 2019
375


ग़ाज़ीपुर : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आज पूरे प्रदेश में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का दूसरा चरण जो 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस क्रम में आज  जिला महिला चिकित्सालय परिसर मे नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी सिन्हा ने किया। इस मौके पर टीबी और कुष्ठ रोग विभाग विभाग की तरफ से भी अपने अपने कार्यक्रमों के स्टाल लगाए गए थे।जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का पहला चरण 10 जुलाई तक चलाया गया दंपति संपर्क अभियान के तहत आशाएं घर-घर जाकर दंपति से मिली और परिवार नियोजन के उपायों की जानकारी दी। इसके बाद दूसरा चरण 11 से 25 जुलाई तक चलेगा। दूसरे चरण में दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रभारी सीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि इसका उद्देश्य जनसंख्या स्थिरता में जन सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके तहत जन जागरूकता अभियान, सास बहू सम्मेलन आदि के आयोजन होंगे। जनसंख्या नियंत्रण के तहत नसबंदी अपनाने वाले पुरुषों को प्रोत्साहन राशि के रुप में 3,000 रुपये और महिलाओं को 2,000 रूपये की राशि दी जाती है। साथ ही नसबंदी के लिए दंपति को अस्पताल लाने वाली आशाओं को 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि  जनसंख्या को स्थिर किया जा सके ताकि एक विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि आज भी लोग बेटे और बेटियों में फर्क करते हैं और बेटे की चाहत में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन आज बिटिया भी किसी मायने में कम नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अंतरा इंजेक्शन और छाया गर्भनिरोधक गोली महिलाओं को लेने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि इन दोनों के उपयोग से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। इस कार्यक्रम में जिला महिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ तारकेश्वर, डीपीएम प्रभुनाथ, सुभाकर पुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मुंशीलाल, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज और लेखाकार अमित राय के साथ ही अर्बन और सुधाकर पुर स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित आशा कार्यकर्ती और आशा संगिनी के साथ ही जिला महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स मौजूद रहीं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?