15 लाख के जेवरात और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 04, 2019
374

सेवराई:  गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक घर मे बीते मंगलवार की रात चोरों ने गृह स्वामी के गैर मौजूदगी में घर के अंदर घुसकर कमरों का ताला तोड़ आलमीरा में रखे करीब 15 लाख के जेवरात और नगदी पर हांथ साफ कर दिया। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस द्वारा चोरी की मुकदमा पंजीकृत नही किया गया है। जिससे पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर संदेह हो रहा है। जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव अंर्तगत स्थानीय बाज़ार निवासी परशुराम वर्मा गोड़सरा भदौरा मार्ग पर अपना मकान बनाकर वर्षो से रह रहे है। यही पर इनके पुत्र ज्वेलरी मरम्मत का कार्य कर जीविकोपार्जन करते हैं। परशुराम वर्मा मंगलवार को अपने रिश्तेदारी में मय परिवार गए हुए थे। जबकि इनके मकान में इनके परिवार के अलावा तीन किराए दार भी रहते है। मंगलवार की रात्री चोरों ने सीढ़ी के रास्ते घर मे दाखिल होकर दो कमरों की दरवाजे की कुंडी तोड़ अंदर घुस गए एवं एक बक्से में रखी चाभियों की गुच्छी को बक्सा काटकर निकाल लिया और कमरे के अंदर रखी आलमीरा में रखा सारा जेवरात, और नगदी समेत 15 लाख के मूल्य के सामानों पर हांथ साफ कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। गृह स्वामिनी ने बिलखते हुए बताया कि उसमें उनकी बहू, सास, एवं स्वयं के जेवरात सहित ग्राहकों के मरम्मत के लिए आये गहने थे  इसके अलावा नगदी रखे हुए थे। उन्होंने चोरी की लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की है। लेकिन घटना के दो दिन बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही करने से पीड़ित पक्ष चिंतित हैं। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की चोरी की सूचना मिली है। जांच किया जा रहा है जल्द ही घटना से पर्दाफाश कर दिया जाएगा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?