मूसलाधार बरसात से ठप पड़ी हुई मुंबई 18 मारे 40 से अधिक घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 02, 2019
425

मुंबई - मुंबई के साथ ठाणे, नई मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी लगातार बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है! रात भर बारिश होती रही जिसके चलते मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल रेलवे की तीनों रूट वेस्टर्न, सेंट्रल और हॉर्बर ठप पड़ गई हैं!


मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड के पिंपरी पाड़ा इलाके में फोरेस्ट की बॉन्ड्री दीवार गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना रात को 2:00 बजे के करीब हुई! साथ ही घटना मे 40 से ज्यादा घायलों को कांदिवली के शताब्दी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, खबर मिलते ही बचाव कार्य शुरू हो गया था! इसी तरह की एक और अन्य घटना में कल्याण मे मनपा स्कूल की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई वही  गोरेगांव पश्चिम के मोतीलाल नगर क्र.1 के बैठी चालीयों के घरों मे पानी घूस गया था मालाड़ पश्चिम के वलनई कॉलोनी के झोपड़ों मे घुटनों तक का पानी भरा गया और बिजली विभाग ने भी इलाका की बत्ती बंद कर दी थी!

राष्ट्रवादी पार्टी के प्रवक्ता नबाब मालिक भी नही बच सके बरसात के पानी से 


 ऐसा ही नजारा कुर्ला,वेस्ट के रहने वाले  राष्ट्रवादी पार्टी के प्रवक्ता नबाब मलिक के घर मे पानी घुस जाने के कारण पूरी तरह बुरी हाल हो गया इसी तरह घाटकोपर, मालाड़ पूर्व कुरार विलेज और मालवनी का रहा!

लगातार मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने आज 2 जुलाई, सार्वजनिक छुट्टी जाहिर की है! सरकार के अनुसार मुंबई और आसपास के इलाकों के नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है! मौसम विभाग ने भी अगले 4 दिनों तक बारिश रहने की संभावना व्यक्त की है! ठाणे और पालघर में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया है!

मिठी नदी खतरे के निशान से ऊपर लोगो को सुरीक्षित जगह पर पहुँचाया 

लगातार बारिश के चलते कुर्ला की मीठी नदी में पानी भर गया है और अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही मीठी नदी के उफान के चलते आसपास के इलाकों में रहने वालों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है! मद्देनजर इन इलाकों से लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है! मीठी नदी के हद से लगे कुर्ला धारावी इलाके में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए इंडियन नेवी पहुंच गई है!


लगातार गरजते बरसते बरसात में मुंबई महानगर पालिका बीएमसी को मजबूर कर दिया कि वह इंडियन नेवी को राहत कार्य के लिए बुलाएं! नागरिकों को बचाने के लिए इंडियन नेवी की आई एन एस तानाजी, अपने लाव लश्कर के साथ सक्रिय हो गयी है! पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए नेवी की टीम लाइफ जैकेट्स का प्रयोग कर रही है! वृद्ध नागरिकों को और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है! नेवी , NDRF और फायर ब्रिगेड ने मिलकर तकरीबन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सफलता पाई है! हालांकि इस कार्य में स्थानीय लोगों की मदद भी महत्वपूर्ण रही! फिलहाल नेवी की टीम पूरी फुर्ती के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?