साईं बाबा का वार्षिक श्रृंगार पूजन एवं कलश यात्रा का हुआ आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2019
399


सेवराई: तहसिल क्षेत्र के फकीरपुर स्थित साईं मंदिर पर गुरुवार को साई बाबा का वार्षिक श्रृंगार,पूजन एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस वार्षिक श्रृंगार पूजन एवं कलश यात्रा में साई बाबा के यू पी बिहार सहित दूर दराज से आये बड़ी संख्या में भक्तो ने हिस्सा लिया। गुरुवार की सुबह मंदिर के पुजारी राजकिशोर साई ने बिधिवत साईं बाबा का पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात भक्तो की भारी भीड़ के सामने खौलते खिचड़ी में अपना हाथ डालकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। राज किशोर साई का यह कारनामा देख भक्त साई बाबा का गगनभेदी जयकारे लगाने लगे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि गहमर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने मंदिर से कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा में युवतियां, महिलाएं , पुरुष , बच्चे अपने हाथों में कलश लिए चल रहे थे। मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा गहमर नरवा घाट पर जल भराई के बाद गाँव भैरोराय, बाबुराय, पकड़ितर आदि मार्गो से घूमते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुई। मंदिर पर मौजूद भक्तो के बीच प्रशाद के रुप में खिचड़ी का वितरण किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?