गहमर पुलिस ने दो शराब तस्करों के साथ शराब की बड़ी खेप पकड़ी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2019
288


सेवराई:  पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत गहमर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा शराब की एक बड़ी खेप के साथ दो शराब तस्कर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाँथ लगी है। एस आई भूपेंद्र कुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो युवक अवैध शराब के साथ बिहार जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस गुरुवार की दोपहर  देवल कर्मनाशा पुल के पास चेकिंग करने लगे। तब एक मोटरसाइकिल बिहार के तरह जा रही थी। संदेह होने पर पुलिस ने जब गाड़ी को रोकवा कर तलाशी ली तो उसमें से 90 सीसी देशी शराब एवं एक डब्बे में 15 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई। तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवको ने पूछताछ में अपना नाम बक्सर बिहार के राजपुर थाना अन्तर्गत सगरा गांव निवासी टुनटुन खरवार पुत्र दीनानाथ खरवार एवं शिप्पू खरवार पुत्र भोला खरवार बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई कर रही हैं। इस अभियान में एस आई भूपेंद्र कुमार, कांस्टेबल शिवलाल,परमात्मा सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। किसी भी स्थिति में थाना क्षेत्र से शराब की तस्करी नही होने दी जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?