बाइक की ट्रक से हुई टक्कर,दो गंभीर रूप से घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 14, 2019
302

सेवराई:  गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा कोल्ड स्टोर के पास ताड़ीघाट बारा मार्ग पर गुरुवार की रात करीब 10 बजे बाइक और ट्रक मे आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें बनारस के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गाँव  निवासी राकेश यादव (25)पुत्र छोटन यादव और भुवर यादव(18) पुत्र रामचंद्र यादव किसी कार्य से भदौरा आए हुए थे । रात करीब 10:00 बजे  वह अपने गांव अठहठा जा रहे थे तभी नवली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही डम्फर ट्रक और बाइक की जोरदार   टक्कर हो गई । टक्कर इतनी तेज हुई कि उसकी आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही घायलों को इलाज हेतु एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया किन्तु  हालत नाजुक होने के कारण उनको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

इस बाबत सेवराई चौकी इंचार्ज दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे की घटना है एक बाइक पर दो युवक भदौरा से अठहठा अपने घर जा रहे थे तभी नवली की तरफ से आ रही डंपर गाड़ी की चपेट में आ गए । हालत नाजुक होने पर उन्हें बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है और डंपर  को चौकी में लाया गया है। अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?