पुलिस ने दबोचा एक अभियुक्त को,कई मामलो मे था वांछित

By: Riyazul
May 20, 2019
483

जौनपुर: जलालपुर पुलिस नोट के मुताबिक दिनांक 20/5/19 को प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर मय हमराह पुलिस बल के तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण पुरेंव बाजार में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि लूट के प्रयास में स्नेहा हत्याकाण्ड का अभियुक्त जिसके विरूद्ध दि0 19/5/2019 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/19 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप नि0अधि0 का वाछिंत अभियुक्त महरेंव मोड़ के पास खड़ा है तथा कही भागने के फिराक में है , इस सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक मय हमराह पुलिस बल के साथ महरेंव मोड़ पर पहुच कर एकबारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर हिकमत अमली से घेराबन्दी कर समय 4.00 AM पर पकड़ लिया गया । जिसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो अभियुक्त ने अपना नाम पवन मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्र निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढिया जनपद जौनपुर बताया । अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की छानबीन की जा रही हैं ।  


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?