चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटर साइकिल व लूट के एक टैबलेट सहित 40000 रूपये बरामद

By: Riyazul
May 13, 2019
364

जौनपुर:मुख्यालय थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा  घेरकर पकड़ पकडे गये अभियुक्तगण क्रमशः 1- भावेश  यादव पुत्र भरत बहादुर यादव निवासी रंजीतपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर  2. जयप्रकाश यादव पुत्र गंगाराम यादव नि0 परानापट्टी थाना लाइन बाजार जौनपुर 3. दिनेश यादव पुत्र लालजी यादव नि. मुहम्मदपुर थाना मडियाहु जौनपुर 4. राजू पुत्र चतुरी नि. कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर बताये  के कब्जे से मु,अ.सं0 240/19 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लुट के 40000 रूपये नगद व एक अदद टैबलेट व लूट मे लिप्त एक अदद मोटर सायकिल पल्सर बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर धारा 392/411/120बी भादवि की बढोत्तरी की गई। घटना का विववरण लूट के सम्बन्ध मे विस्तृक पुछताछ से यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जयप्रकाश यादव एंव उसके जीजा दिनेश यादव के द्वारा लूट करने का साजिस रचा गया था इनके द्वारा कई दिनो से बीएफआईएल के कर्मचारी विरेन्दर यादव के आने जाने के रास्ते एंव कहाँ से कितना कितना पैसा समूह से इकठ्ठा किया जाता है कि पुरी जानकारी करने के बाद अपने साथिये के साथ मिलकर सुनसान रास्ते पर विरेन्दर यादव के साथ ग्राम कादीपुर मे घटना को अंजाम दिया गया इनके साथ का एक अभियुक्त देवा निवासी जो फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर प्रयास किया जा रहा है। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?