किशोरावस्था में कैल्शियम एवं आयरन युक्त आहार अतिआवश्यक”

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 26, 2019
416

ग़ाज़ीपुर, 26 अप्रैल 2019 - शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त ब्लाकों के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाडली दिवस मनाया गया। इसी क्रम में बीते दिवस जनपद के सैदपुर परियोजना और रेवतीपुर परियोजना के  आंगनबाड़ी केंद्र पर लाड़ली दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस के अंतर्गत किशोरियों को सेहत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। लाडली दिवस सैदपुर परियोजना के करीब 150 केंद्र जिसमे गंगानगर सैदपुर, सिधौना, हसनपुर, मौधा, उचौरी इत्यादि शामिल हैं वहीं रेवतीपुर परियोजना के लगभग 200 केंद्र जिसमे  रेवतीपुर तिलवा, रामपुर, नौली, सुहवल, रमवाल सुजानपुर, पकड़ी आदि केंद्रों पर मनाया गया। इस मौके पर सीडीपीओ माधुरी सिंह ने बताया कि लाडली दिवस हर माह की 25 तारीख को मनाया जाता है। इसमें 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को माह में एक बार आंगनबाड़ी केंद्र पर बुला कर उन्हें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबन्धित बिन्दुओं पर परामर्श दिया जाता हैं, क्योंकि इस अवस्था में किशोरियों में विभिन्न प्रकार की शारीरिक, प्रजनन एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ जाती हैं। ऐसी स्थिति में किशोरियों को उनके शारीरिक परिवर्तन, स्वास्थ्य एवं प्रजनन के बारे में सही परामर्श से उनमें होने वाली बीमारियों एवं एनीमिया से बचाया जा सकता हैं।  उन्होंने बताया कि माहवारी के दौरान पैड का इस्तेमाल करने से पहले तथा बाद में साबुन से हाथ अवश्य धोयें, ताकि संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। कार्यक्रम में किशोरियों को एनीमिया से बचाव एवं स्वस्थ रहने हेतु आयरन एवं कैल्शियम युक्त आहार जैसे - हरी सब्जियां, दाल, गुड़, मूंगफली, दूध, दही, घी, पनीर एवं आयरन की नीली गोलियां खाने के बारे में परामर्श दिया। इसके साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार का वितरण भी किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?