इस बार पुनः नरेंद्र मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री साई ने किया भविष्यवाणी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 23, 2019
335

सेवराई:  इस बार पुनः नरेंद्र मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री, योगी आदित्यनाथ संभालते रहेंगे उत्तर प्रदेश के सीएम की कुर्सी, यह भविष्यवाणी गहमर फ़क़ीरपुर स्थित साई मंदिर के मुख्य पुजारी राजकिशोर साई ने कही।स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर फ़क़ीरपुर बस्ती स्थित साई मंदिर परिसर में रविवार की शाम साप्ताहिक पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें यूपी बिहार सहित कई प्रान्तो से आये सैकड़ो साई भक्तों ने बाबा के दरबार मे मत्था टेका और पूजा अर्चना के बाद साई की आरती उतारी। दूर दराज से आये सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना की। साई मंदिर के मुख्य पुजारी राजकिशोर साई ने सभी भक्तों को महा भण्डारा में अपने हांथो से प्रसाद वितरण किया। भक्तों ने बताया कि यहाँ आकर मत्था टेकने मात्र से हमारी कई असाध्य बीमारियों में हमे लाभ मिला है। जिससे हमे साई मंदिर और मुख्य पुजारी राजकिशोर साई पर अटूट श्रद्धा और विश्वाश हैं। बिहार प्रान्त के आरा बिसु नगर बाज़ार समिति निवासी सदन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें किडनी की समस्या थी एक माह से लगातार आ रहे हैं एक माह में ही किडनी की समस्या से निजात मिला हैं। एक सवाल के जवाब में साई मंदिर के मुख्य पुजारी राजकिशोर साई ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस बार 2019 के लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी एक बार पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बने रहेंगे। इस दौरान सैकड़ो भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?