जौनपुर के बैंक प्रबन्धकों ने किया कर्मचारियो साथ सम्मेलन

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 25, 2019
321

जौनपुर : पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा बैंक प्रबन्धकों के साथ की गयी गोष्ठी दिए गये छिनैती/लूट की घटनाओं से बचाव के उपाय एवं आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनांक 25.03.2019 को नागरिकों को सुरक्षा एवं सतर्कता तथा अपराध व अपराधियों के नियंत्रण हेतु श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में बैंक प्रबन्धकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें महोदय द्वारा समस्त बैंक प्रबन्धकों को सुरक्षा सम्बन्धी सावधानियाँ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
महोदय द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश निम्नानुसार हैं-
सभी अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें तथा कैमरे में आने-जाने वाले का चेहरा अवश्य आना चाहिए।जो आपकी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक हैं।2.बैंक में लगे चौकीदारों के चरित्र का  सत्यापन अवश्य करा लिया जाय। ३  ए.टी.एम. के अन्दर व बाहर में अवश्य लिखवा दें कि उसमें एक ही व्यक्ति एक बार में प्रवेश करें।
४. कोई व्यक्ति ज्यादा पैसे ले जाता है तो उसे बताये इसे सुरक्षित तरिके से ले जाये,कोई दिक्कत आने पर पुलिस को सूचना अवश्य दे। ५. बैंक में आगन्तुक रजिस्टर बनवायां गया  है उसमें आने वालों का नाम व मो.नं. अवश्य लिखवायें,यदि  कोई संदिग्ध प्रतित होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। ६.आने-जाने वाले अंशकालिक सेवायोजित कर्मियों का भी सत्यापन कराया जाय तथा उनकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय।  ७ .किसी भी आपराधिक सूचना,सुझाव,समस्या के सम्बन्ध में जानकारी मेरे व्हाट्सअप नं.  8004143000 पर व्हाट्सअप कर दें। ८.पुलिस और आप सब के बीच आच्छा समन्वय होना चाहिए जिससे दोनों को लाभ मिलेगा।अपराध नियंत्रण में असानी होगी। ९. हर बैंक अपने गार्ड अवश्य रखें तथा आवश्यक सूचनाएं व पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी के मोबाइल नं. अपने बैंक के आस-पास जरुर लिखवायें। १० .बैंक नकदी लाने ले जाने सम्बन्धी सूचना सर्वथा गोपनीय रखी जाय तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाय कि नगदी लाने/ले जाने के समय कोई भी ग्राहक अथवा सम्बन्धित सदस्य उपस्थित न हो। ११ .अभिसूचना के आधार पर चिन्हित संवेदनशील बैंक की शाखाओं में क्लोज सर्किट टेलीविजन या आलार्म की व्यवस्था इस तरह की जाय कि आवश्यकता पड़ने पर इसे कोई भी कर्मचारी आसानी से प्रयोग में ला सकें। १२. बैंक गार्ड के गार्ड को यह सलाह दी जाय कि केबिन के दरवाजे भली-भाँति बन्द रखे जायें तथा किसी बाहरी व्यक्ति को केबिन के अन्दर बैठने की अनुमति न दी जाय।
१३ .अपने बैंक के आस-पास आवश्यक सूचना व पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर जरुर लिखवायें। १४. किसी घटना के घटित होने पर त्वरित दूरभाष द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों ,जिला अथवा नगर नियंत्रण कक्ष को घटना का विवरण,घटना करने वाले अपराधी का हुलिया,पहने हुए कपड़े ,प्रयोग के लिये वाहन का  नम्बर आदि से सूचित करना चाहिये।
इसके साथ ही महोदय द्वारा आपातकाल में उपयोगार्थ जनपदीय पुलिस अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर एवं कन्ट्रोल रुम,महिला हेल्प लाइन ,फायर बिग्रेड,एम्बुलेन्स के नम्बर भी अंकित कराये गये हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?