तहसील और ब्लॉक के कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को होली की दी बधाई

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 20, 2019
338


सेवराई:  स्थानीय तहसिल  मुख्यालय पर मंगलवार की शाम कर्मचारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गले लगाकर होली की बधाई दी।स्थानीय तहसील मुख्यालय समेत ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों ने होली की पूर्व संध्या पर एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी। तहसील परिसर में लेखपाल जीतलाल चौधरी ने सभी कर्मचारियों को रंग गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। मंगलवार को होली मिलन समारोह के तहत सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि होली आपसी प्यार और भाईचारे का त्यौहार है। इसे शांति और हर्षोल्लास के साथ सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल से रंगकर एवं गले लगाते हुए होली की बधाई दी।जिससे पूरा तहसील परिसर गुलाल के साथ रंग बिरंगी दिख रहा था तो वही ब्लॉक मुख्यालय पर एपीओ मनीष सिंह ने सभी कर्मचारियों को रंग गुलाल लगा कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।


खाद आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने एक दूसरे के साथ स्नेहीजनो को गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी।इस मौके पर लेखपाल शिवाजी यादव, पवन कुमार यादव, सुदीप कन्वे, सिद्ध नारायण उपाध्याय, जितेंद्र कुमार, मनमोहन मिश्रा,कानूनगो आनंद यादव, राकेश राय, रजिस्टार कानूनगो चंद्रिका यादव,अमीन बंधु,टाईप बाबू छत्तीस कुशवाहा, ग्राम पंचायत अधिकारी रमाकांत सिंह, अजय प्रकाश गुप्ता, कन्हैया सिंह, विजय यादव, कुंदन, धनंजय यादव, जयप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?