मुंबई में CST ओवर ब्रिज गिरा दो महिलाओं सहित 5 की मौत 36 से अधिक घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 14, 2019
415


मुंबई:  मुंबई के  छत्रपती शिवजी महाराज टर्मिनस में  ओवर ब्रिज गिरने से पाँच की मौत हो गई है   और 36 से अधिक घायल हो गए है घायलो का ईलाज  तीन अलग अलग दवाखाना में चला रहा है।जिन दो महिलाओं की मौत हुई है वो जी. टी दवाखाने में काम करती है यह हादसा शाम 7:20 मिनट पर हुआ 7:28 पर राहत बचाव कर्मियों  मौके पर पहुँचा गये


इस हादसे में मरने वाले के नाम रंजना ताम्बे  अपूर्वा प्रभु ,जाहिद खान , शारिका कुलकर्णी ,तंपेंद्र सिंह है इस हादसे मे राजनीतिक चालु हो गई । इस ब्रिज की ऑडिट रिपोर्ट भी निकाली गई । उसके बाद भी यह बड़ा हादसा , इस हादसे की जिम्मेदार लोगो पर कड़ी करवाई की जाये गई इस हादसे में मारे गये लोगो के परिजनों को पाँच लाख रुपये और घायलो को पच्चास हजार की मदद सरकार की तरफ से की जायेगी। घायलो को पूरा खर्च सरकार की तरफ से की जायेगी। बाकी बचा ब्रिज हिस्सा मलबा हटाने का काम चल रहा है। अभी मौके पर मनपा व दमकल और NDRF कीटीम राहत काम पर पहुंची गई है मलबा हटाने काम हो रहे है 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?